संदेश

सनातन धर्म के मुख्य निशान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

om kya hai ॐ क्या है

चित्र
सनातन धर्म मे ॐ की क्या मान्यता है   हिन्दू -संस्कृति में ॐ का उच्चारण अत्यंत पवित्र माना गया है। इस अक्षर का अर्थ है जिसका कभी क्षरण न हो, इसके उच्चारण में अ+उ+म अक्षर आते हैं, जो ब्रह्मा, विष्णु और महेश (शंकर) का बोध कराते हैं और इनसे तीनों शक्तियों का एक साथ आह्वान होता है। ॐ ही समस्त धमाँ व शास्त्रों का स्त्रोत है। माना जाता है कि सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में सदा ॐ की ध्वनि गूंजती रहती है। हमारे और आपके हर श्वास से ॐ की ही ध्वनि निकलती है। यही हमारे आपके श्वास की गति को नियंत्रित करता है।  हर मंत्र के पहले लगता है ॐ   माना गया है कि अत्यन्त पवित्र और शक्तिशाली है ॐ। किसी भी मंत्र से पहले यदि ॐ जोड़ दिया जाए तो वह पूर्णतया शुद्ध और शक्ति-सम्पन्न हो जाता है। किसी देवी-देवता, ग्रह या ईश्वर के मंत्रों के पहले ॐ लगाना आवश्यक होता है!   जैसे, श्रीराम का मंत्र - ॐ रामाय नमः , विष्णु का मंत्र -  ॐ विष्णवे नमः , शिव का मंत्र - ॐ नमः शिवाय , प्रसिद्ध है।  कहा जाता है कि ॐ लगाए बिना किसी भी मंत्र का जप करने से उस जप का फल नहीं मिलता , चाहे उसका कितना भी जाप हो। मंत्र ...

Swastik kyu bnate hai स्वास्तिक क्यों बनाते है

चित्र
!! स्वास्तिक क्यों बनाते है !! स्वस्तिक का चिह्न एक विशेष चिह्न है जिसे किसी भी शुभ काम की शुरुआत के पहले बनाया जाता है। यह चिह्न कल्याण करने वाला माना जाता है। इसके बिना पूजा का शुभारंभ नहीं होता। हिंदू धर्म शास्त्रों में स्वस्तिक के चिन्ह को विष्णु भगवान का आसन और माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है| स्वास्तिक शब्द का अर्थ स्वस्तिक शब्द का उद्भव संस्कृत मे 'सु' और 'अस्ति' से मिलकर बना है। यहां 'सु' का अर्थ है शुभ और 'अस्ति' से तात्पर्य है होना। स्वस्तिक का अर्थ है 'शुभ हो', 'कल्याण हो'। हिंदू धर्म में स्वस्तिक का बहुत महत्व है। किसी भी मंगल कार्य के शुभारंभ से पहले हिन्दू धर्म में स्वस्तिक का चिन्ह बनाने के बाद ही मंगल कार्य का शुभारंभ किया जाता है। स्वस्तिवाचन क्यों स्वस्तिवाचन हुए बिना हिन्दुओं का कोई भी धर्म कार्य सम्पन्न नहीं होता । गृहद्वार, मंगलघट और यहां तक कि व्यापारी की लोहे की तिजोरी पर भी 'स्वस्तिक' चिन्हित होता है। 'स्वस्तिक' चिन्ह , सत्य, शाश्वत्, शांति और अनंतदिव्य ऐश्वर्यसंपन्न सौंदर्य का मांगलिक चिन्ह तथ...